बिजली करंट दुर्घटना में मारे गए परिवार एवं घायल परिवारों को नहीं मिला मुआवजा, बेहतर इलाज भी नसीब नहीं
गुमला। 15 अक्टूबर को गुमला शहरी क्षेत्र में हुए बिजली की 11000तार से 4 मजदूरों की मौत और आठ घायलों के परिवार वालों को उचित मुआवजा के लिए बिजली विभाग गुमला और श्रम विभाग गुमला तथा अंनुमडंल सह दंडाधिकारी सहित गुमला उपायुक्त, गुमला पुलिस अधीक्षक, गुमला उपविकास आयुक्त,एवं वित्त मंत्री झारखंड सरकार श्री रामेश्वर उरांव सहित गुमला बिधान सभा के विधायक श्री भूषण तिर्की को मजदूर संघ CFTUI. गुमला जिलाध्यक्ष सह लोहरदगा, सिमडेगा प्रभारी-जुम्मन खांन ने सौंपा है। आवेदन दिए जाने के बाद भी अब तक कोई पहल नहीं की गई है। ऐसे में मजदूर वर्ग के हक अधिकार के आशा व उम्मीद इन सभी पदाधिकारियों पर टिकी हुई है ।मजदूर संघ CFTUI ने इस पर जल्द से जल्द ध्यान केंद्रित करने तथा मृत मजदूरों एवं घायल मजदूरों के हित में कार्य करने की अपील पुन:एक बार किया है। मजदूर संघ CFTUI के प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री कमलाकांत झा ने फोन पर बात चीत में जिलाध्यक्ष सह लोहरदगा, सिमडेगा प्रभारी-जुम्मन खांन को मजदूर वर्ग के हक अधिकार के लिए हर संभव आवाज उठाने और न्याय दिलाने के लिए दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि गुमला जिला के हर एक मजदूर वर्ग के सुख दुख, में मजदूर संघ CFTUI, है और रहेगा जब तक मृत मजदूरों व घायलों को मुआवजा एवं इलाज के लिए जिला के प्रशासनिक अघिकारियों के द्वारा उचित पहल नही की जाती है मजदूर संगठन का आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।
मजदूर कार्तिक खड़िया का पैर कटा और सुमति उरांव बच्ची का हाथ काटा गया है। कल फिर दोनों मजदूरों का ऑपरेशन हो रहा है । मजदूरों को ऑपरेशन के लिए अभी रांची में रखा गया है लेकिन जिला प्रशासन और राज्य की सरकार के द्वारा घायल मजदूरों के उचित इलाज के लिए मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है जिससे मजदूर संगठन के पदाधिकारियों में रोष देखा जा रहा है।