मारी गोली
रिम्स में चल रहा इलाज, गोली शरीर से आर-पार हुआ
रातू इलाके में लातेहार पुलिस ने उग्रवादी को मारी गोली
रांची: लातेहार पुलिस ने रातू इलाके में छापेमारी के दौरान उग्रवादी छोटू लोहरा को गोली मारकर जख्मी कर दिया. छोटू को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. छोटू के शरीर से गोली आर पार हो गई. हालांकि डॉक्टरों के अनुसार छोटू की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बिहार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी रातू इलाके में मौजूद है. लातेहार पुलिस रांची पहुंची और रातू इलाके में छापेमारी करने के दौरान छोटू और उसके साथियों के पास पहुंच गई. पुलिस को देखते ही छोटू और उसके साथी फायरिंग करने लगे. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और छोटू को गोली लग गई.
छोटू के साथी मौके से फरार हो गए. पुलिस उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ी लेकिन वह नदी का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस का एक जवान छोटू के दोस्त को पकड़ने के लिए नदी में कूदा और खुद डूबने लगा. पुलिस के जवान को तैरना नहीं आता था. अन्य पुलिसकर्मियों ने पानी में डूब रहे जवान को बचाया और उसे पानी से बाहर निकाला. ग्रामीण एसपी घटना की पूरी जांच कर रहे हैं. हालांकि इस मामले में रांची पुलिस का कहना है कि उन्हें भी फायरिंग की जानकारी फोन पर मिली. लातेहार पुलिस द्वारा संपर्क नहीं किया गया था.