Breaking
Wed. Mar 19th, 2025

आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तीसरे दिन गुमला जिलांतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के निरासीपंचायत के बनालत में शिविर लगाया गया

आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बनालात में शिविर का आयोजन

*_“आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तीसरे दिन गुमला जिलांतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के निरासीपंचायत के बनालत में शिविर लगाया गया_*

*बिशुनपुर प्रखंड के निरासी पंचायत में 06 किसानों के बीच 1.20 लाख के केसीसी ऋण का वितरण किया गया* मनरेगा के तहत 100 दिन कार्य पूर्ण करने वाले मजदूरों को प्रसस्ति पत्र दिया गया साथ ही 8 नया योजना का प्रविष्ट किया गया तथा 10 जॉब कार्ड नया खोला गया’, सामाजिक सुरक्षा के तहत पेन्शन का ppo 10 लोगो को दिया गया ,कम्बल 50 लोगों को वितरण किया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना के05 लोगो को स्वीकृति दिया गया तथा 6 लोगों के बीच 60 किलो चना बीज का वितरण किया गया।

*पंचायतस्तर शिविरों में संबंधित पंचायतवासियों से उनकी समस्या एवं मांग का आवेदन भी प्राप्त किया गया*

“आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तीसरे दिन गुमला जिलांतर्गत बिशुनपुर के निरासी में जिला उद्यान पदाधिकारी नरेश कुमार चौधरी के पर्यवेक्षण में शिविर लगाकर सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ संबंधित पंचायतवासियों से उनकी समस्याओं एवं मांग संबंधित आवेदन प्राप्त किया गया।

*_बिशुनपुर प्रखंड के निरासी पंचायत में आयोजित पंचायतस्तर शिविर में पंचायत के 06किसानों के बीच जिला उद्यान पदाधिकारी नरेश कुमार चौधरी द्वारा 01लाख 20 हजार के केसीसी ऋण का वितरण किया गया। साथ ही शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा पंचायतवासियों से उनके व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं से अवगत होते हुए आवेदन प्राप्त किए गए। वहीं पंचायत में आयोजित पंचायतस्तर शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पेंशन योजना, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, ई-श्रम कार्ड आदि संबंधित योजनाओं का कुल 373आवेदन प्राप्त कर पंजीकरण का कार्य किया गया।_*

*_ज्ञातव्य है कि पंचायतस्तरीय शिविरों में पेंशन योजनांतर्गत नए आवेदकों से पेंशन का लाभ स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्राप्त करने के साथ-साथ पेंशन हेतु प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर जाँचोपरांत स्वीकृति एवं लाभुकों को पेंशन प्राप्त करने में होने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया। सोना-सोबरन धोती/लुंगी-साड़ी योजना के तहत लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण तथा सामाजिक सुरक्षा के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करने तथा प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। श्रम विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराया गया। शिविर में लंबित दाखिल-खारिज वादों के निष्पादन संबंधी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत हड़िया बिक्री के रोजगार में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ शिविर में संबंधित पंचायतवासियों के साथ-साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की ऑन-द-स्पॉट स्वास्थ्य जाँच की गई तथा उन्हें कोविड टीकाकरण हेतु प्रेरित भी किया गया।_*

*उपस्थिति*

पंचायतस्तरीय शिविर में बिशुनपुर प्रखंड के निरासी में प्रखंड के प्रमुख राम प्रसाद बड़ाइक, विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्यी , प्रखंड सह अंचल के कर्मी सहित संबंधित पंचायतों के जनप्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, लाभुक व आमजन उपस्थित थे।

Related Post