महुआडांड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक के द्वारा प्रखंड के सभी जलसहिया ओं के साथ बैठक किया गया। राज्य के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत फेज टू के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर यह बैठक किया गया। इस संबंध में स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के सभी जलसहियाओं को निर्देश दिया गया है कि प्रखंड में जितने भी शौचालयों का निर्माण किया गया है सोख्ता रहित या सोख्ता सहित जितना भी शौचालय का निर्माण किया हुआ है सभी का रिपोर्ट तैयार कर जल्द से जल्द जमा करें ताकि पता चल सके कि कितने शौचालय सोख्ता सहित या सोख्ता रहित है। क्योंकि बहुत से लोगों के द्वारा शौचालय का निर्माण कराया गया है बहुत सारे लोग सोख्ता गड्ढा बनवाए हैं और बहुत सारे लोग नहीं भी बनवाएं है। सभी सहिया अपने अपने क्षेत्र में इसका अवलोकन करें। जिसके बाद अन्य लोगों को भी शौचालय का लाभ दिलाया जा सके।