महुआडांड़ थाना परिसर में रविवार को रामनवमी पर्व को लेकर एसडीएम नित निखिल सुरीन की अध्यक्षता में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए शांति समिति का बैठक किया गया। बैठक में एसडीएम नित निखिल सुरीन ने कहा कि करोना महामारी पहले की अपेक्षा इस बार ज्यादा घातक है। इसलिए रामनवमी पर्व के अवसर पर घर में ही पुजा पाठ करें। मंदिर में पुजा करने से बचें। रामनवमी का झंडा मिलान (जूलूस) पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम नित निखिल सुरीन ने कहा कि प्रशासन के अलावा बुद्धिजीवी लोग भी लोगों को समझाने का कार्य करें और तीन चीजें मास्क का उपयोग,शारीरिक दूरी का पालन और समय समय पर हाथों को सेनेटाईज करते रहे इससे संक्रमण का खतरा निश्चित रूप से कम हो जायेगा।
चर्च में भी अराधना पर रोक लगा दिया गया है
वहीं एसडीएम नित निखिल सुरीन ने महुआडांड़ के दुकानदार भाइयों के द्वारा स्वेच्छा से शाम 6 बजे दुकान बंद करने का निर्णय का स्वागत किया है। वही हिन्दू महासभा अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रामनवमी जूलूस को स्थगित कर दिया गया है। हिन्दू महासभा ने पर्व के अवसर पर मंदिरों में पूजा पाठ नहीं कर घर पर ही पुजा पाठ करने का निर्णय लिया है। बैठक में उपस्थित आदिवासी समुदाय के अनिल मनोहर एवं फादर दिलीप ने बताया कि चर्च में भी अराधना पर रोक लगा दिया गया है।लोगों को घरों में ही अराधना करने का अपील किया गया है।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप,थाना प्रभारी असीम रजक, प्रखंड प्रमुख जाॅन वाल्टर कुजूर,पुअनी रौशन कुमार, मोहन जयसवाल राकेश कुमार,भुनेश्वर सिंह,बिहारी जयसवाल,, इस्माईल मास्टर आजाद अहमद,परवेज आलम समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की