महुआडांड़
स्वस्थ विभाग के निर्देशानुसार महुआडांड़ स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सीएचसी महुआडांड़, नेतरहाट, बस पड़ाव, एवं चंपा बॉर्डर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को पहचान को लेकर कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है। वही आज रविवार को जांच के दौरान महुआडांड़ सीएचसी के 3 स्वास्थ्य कर्मी समेत विभिन्न स्थानों में मिलाकर 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
3 स्वास्थ्य कर्मी समेत 12 लोग कोरोना पॉजिटिव
इसकी जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी कोविड 19 प्रभारी डॉ अमित खलखो ने बताया कि महुआडांड़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। वही रविवार को महुआडांड़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 3 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।तथा महुआडांड़ के अन्य स्थानों में 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।इस तरह कुल मिलाकर महुआडांड़ में रविवार को 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आगे डॉक्टर अमित खलखो ने बताया कि महुआडांड़ में रोज कुछ ना कुछ करो ना प्लीज एक्टिव केस मिल रहे हैं लोगों से अपील है कि वह अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें बिना जरूरत इधर उधर ना निकले मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। और सरकार के द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी किया गया है उसका पालन करें।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की