गारू:- गारू प्रखंड के बारेसांढ़ में कई चापाकल खराब पड़े थे, जिसकी सुचना उपायुक्त को सोशल मीडिया से मिली थी। वहीं उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर पीएचडी कनीय अभियंता नें टीम भेजकर डेढ़गांव, तिलईटांड़ में कई चापाकल को दुरुस्त करवाये। ग्रामीणों नें उपायुक्त के इसप्रकार के पहल की सराहना किये।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से