Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा की वार्षिक आम सभा में आगामी सत्र के लिये पुनः अमित खंडेलवाल को अध्यक्ष के रूप में चुना गया

मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा की वार्षिक आम सभा में आगामी सत्र के लिये पुनः अमित खंडेलवाल को अध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया। इससे पूर्व बिष्टुपुर स्थित एक होटल में संपन्न हुई बैठक में शाखा के अध्यक्ष अमित खंडेलवाल ने अपने पूर्व के कार्यकाल में संपादित हुए कार्यक्रमों का विवरण सभा पटल पर रखा। जिसपर चर्चा हुई और कार्यक्रमों की श्रृंखला को अनवरत रखने पर सहमति बनी। साथ ही वार्षिक आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मंच सदस्यों ने आम सभा में शाखा नेतृत्व को संपादित कार्यक्रमों की पूर्ण जानकारी ठोस तरीके से प्रेषित करने का प्रयत्न किया जाएगा ताकि राष्ट्र की अन्य शाखाएं भी इससे परिचित हो सके।

अमृतधारा पर होगा जोर : अमित

अपने निर्वाचन के पश्चात सदस्यों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अमित खंडेलवाल ने कहा कि इस सत्र में सदस्यता विस्तार के साथ साथ अमृतधारा प्रकल्प के विस्तार पर जोर होगा। ज्ञात ही कि एक दिन में सर्वाधिक अमृतधारा के लोकार्पण का राष्ट्रीय रिकॉर्ड जमशेदपुर शाखा के नाम है।

आज की बैठक में पूर्व अध्यक्ष संदीप मुरारका, मंटू अग्रवाल, लिप्पू शर्मा, उमेश खिरवाल, परमेंद्र शर्मा के अलावा ओमप्रकाश अग्रवाल,हेमंत अग्रवाल, विवेक पुरोहित, अविनाश खंडेलवाल, शिवचंद शर्मा, प्रितेश जैन, विजय बंसल, दीपक अग्रवाल, रितिक खिरवाल, आशुतोष काबरा,सोनू शर्मा,जय पारीक,जितेन्द्र पारीक, विकी भालॉटिया, आयुष गोयल,अंकित गोयल,दिनेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related Post

You Missed