Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

बांग्ला भाषा एवं संस्कृति को बचाने का उठाया बीड़ा

घाटशिला कमलेश सिंह

गालूडी के स्थानीय बंगला लोक कलाकारों ने बंगला मात्री भाषा एवं संस्कृति को बचाने का बीड़ा उठाया है। कलाकारों ने बंगला यात्रा का मंचन करने की घोषणा की है। इसकी तैयारी में स्थानीय लोक कलाकार जूते हैं महुलिया अंजलि मां भवानी यात्रा संस्था के बैनर तले गलिर बंदी पंखी नामक बांग्ला यात्रा का मंचन रविंद्र जयंती पर करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि कोरोनावायरस को लेकर जारी गाइडलाइन के चलते फिलहाल मंचन की तिथि को आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद है। इस बांग्ला यात्रा में स्थानीय कलाकार डॉ मणिलाल कर, कुमार रसराज, कुमार महेश, अनूप कुमार, मलय शंकर,गुणधर, टोनी, जग बंधु ,नोनी गोपाल मन्ना ,पवित्र आचार्य मास्टर एवं अशोक सरकार आदि शामिल है। स्थानीय लोक कलाकार अशोक सरकार ने बांग्ला प्रेमियों को बांग्ला नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बांग्ला भाषा को बचाने के लिए बांग्ला यात्रा को बढ़ावा देना जरूरी है मां भवानी यात्रा संस्था के कलाकार विगत कई वर्षों से बांग्ला भाषा सांस्कृतिक परंपरा को बचाये रखने के लिए प्रयासरत हैं।

Related Post