Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

‘अंकल प्लीज मेरे पापा को छोड़ दो’, बेटा रोता रहा और दो पुलिस वाले बीच सड़क पर करते रहे शख्स की पिटाई वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना लगातार बढ़ रहा है. लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन मास्क न पहनने पर मध्य प्रदेश पुलिस का बर्बर चेहरा देखने को मिला है. इंदौर में मास्क न पहनने पर दो पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति को बीच बजार में लात घूसों से पीटा. पुलिस के सिपाहियों ने इस हद तक उसे पीटा कि कपड़े तक फट गए. पिटाई के दौरान बगल में खड़ा बच्चा चिल्लाता रहा कि अंकल मेरे पापा को प्लीज छोड़ दो और इस दौरान भीड़ तमाशा देखती रही. SSP ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सालूजा ने वीडियो ट्वीट कर कहा है कि ”ये बर्बरता है?

ये पुलिस के जवान इंदौर के थाना परदेशीपुरा के बताये जा रहे हैं. इस व्यक्ति का दोष यह बताया जा रहा है कि इसने मास्क नहीं पहना था. मास्क नहीं पहनने पर चालान का नियम है , पिटाई का हक़ किसने दिया? इन दोषी जवानों पर कार्यवाही हो.”

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1379455263543980032?s=19

महिलाओं ने किया बीचबचाव

मामला इंदौर के परदेसीपूरा थाने के मालवा मिल मुक्ति धाम के सामने का है. कृष्णा नाम के ऑटो चालक को मास्क न पहनने के जुर्म में सिपाही धर्मेंद्र जाट और कमल प्रजापत ने जमकर पीटा. सड़क के बीचो-बीच ऑटोचालक की पिटाई होती रही, उसका छोटा बेटा खड़ा रोता रहा और लोग अपनी गाड़ी रोक कर तमाशा देखते रहे. गनीमत रही कि कुछ महिलाओं ने आकर बीच बचाव किया और सिपाहियों से गुहार लगाई कि वह ऑटोचालक को छोड़ दें. तब उन्होंने महिलाओं को भी धक्का दिया.

वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी आशुतोष बागरी ने गोपाल जाट और महेश प्रजापति को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है.

Related Post