Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

गरीब असहाय को बीच सीआरपीएफ 214 नें किये कंबल का वितरण

गारू:- प्रखंड के सरयू सीआरपीएफ कैंप में कमांडेंट ऋषि राज के निर्देशानुसार सरयू के सीआरपीएफ 214 बटालियन जी कंपनी के द्वारा गरीब सहायक ग्रामीणों को कंबल का वितरण किया गया। कंपनी के कमांडेंट हकीमुद्दीन खान नें दर्जनों लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। मौके पर उपस्थित कंपनी कमांडर हकीमुद्दीन खान,सोना लाल समेत अन्य सीआरपीएफ के जवान भी उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने बताया कि सीआरपीएफ के द्वारा हम लोग को समय-समय पर जरूरतमंद के समान सीआरपीएफ के द्वारा मदद किया जाता है। वही अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सीआरपीएफ हम लोग के लिए हर तत्पर खड़ा रहते है। जिससे हम लोग को काफी मदद करते हैं वहीं ग्रामीण ने सीआरपीएफ को धन्यवाद दिये।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post