Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

अनुमंडल अस्पताल निर्माण को लेकर महुआडांड़ कुरो टोंगरी के समीप की गई है चयनित भूमि की जा रही है मापी।

महुआडांड़

महुआडांड़ स्थित ग्राम कुरो टोंगरी के समीप अनुमंडलीय अस्पताल के निर्माण को लेकर चयनित भूमि की मापी की जा रही है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार अनुमंडलीय अस्पताल हेतु भूमि का चयन किया जा चुका है और इससे मापी के उपरांत जिला को प्रतिवेदन भेज दिया जाएगा। जिसे लेकर प्रस्तावित स्थल की मापी कराई जा रही है। वही ग्रामीणों का भी मापी में सहयोग मिल रहा है। आगे उन्होंने कहा अगर यहां पर अनुमंडल अस्पताल का निर्माण हो जाता है तो लोगों को इलाज हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा। अनुमंडलीय अस्पताल के साथ-साथ यहां पर पोस्टमार्टम हाउस का भी निर्माण कराया जाना है। लोगों को पोस्टमार्टम हेतु भी लातेहार नहीं जाकर महुआडांड़ में ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है की सभी ग्रामीण मिलकर निर्माण में सहयोग करें ताकि मापी के उपरांत जिला को प्रतिवेदन भेज दिया जाए और महुआडांड़ प्रखंड में एक अच्छी पहल स्वास्थ्य सुविधा को लेकर हो सके।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post