Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

सभी श्रमिको को निबंधन कराना अति आवश्यक : नंदकिशोर रजक ।

योजनाओ का लाभ लेने के लिए जानकारी, जागरूकता अति आवश्यक : योगेश पाण्डेय

गिरिडीह

जमुआ प्रखंड के पालमो पंचायत अंतर्गत ग्राम सुरजा में शनिवार को कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए मुखिया नंदकिशोर रजक ने कहा कि 18 से 55 आयुवर्ग के सभी श्रमिकों का शत प्रतिशत निबंधन करा कर लाभ दिलाना प्राथमिकता है। मंच संचालन पीएलवी सुबोध कुमार साव ने करते हुए कहा की जिला विधिक सेवा प्राधिकार में गरीब असहाय लोगो को हमेशा कानूनी रूप से सहयोग करता है। बाल श्रम,बाल विवाह,डायन भूत मानव व्यपार, वनाधिकार इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव सह बैंक ऑफ इंडिया के बीसी योगेश कुमार पांडेय ने अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा ,जीवन ज्योति बीमा योजना,झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना, केसीसी, गोल्ड लोन व मानवाधिकार का विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए जागरूक,जानकार रहने की आवश्यकता है। प्रखंड श्रमिक मित्र सतीश कुमार राज ने झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत मजदूर निबन्धन हेतु और इससे होंने वाले लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया साथ ही प्रपत्र भरा । निबंधित मजदूरो के बीच सर्ट पेंट कपड़ा का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर विक्कु कुमार रजक,अनिरुद्ध सिंह,राजेन्द्र रविदास,सूर्यदेव सिंह,बबलू रजक,सुजीत कुमार,डब्लू कुमार रजक,मनोज सिंह,सकलदेव सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post