Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

नंदीग्राम जीतने की लड़ाई शुरू, ममता के रहने के लिए खोजे गए दो किराये के घर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वे पूर्वी मिदनापुर के नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. इसके पहले तक अटकलें लगाई जा रही थीं कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और सीएम ममता बनर्जी एक से ज्यादा सीटों से चुनाव लड़ सकती हैं. लेकिन उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए उन्होंने इन अटकलों पर विराम लगा दिया और ऐलान किया कि वे नंदीग्राम से मैदान में उतरेंगी.

तृणमूल ने ममता बनर्जी की पारंपरिक सीट भवानीपुर से उनके सहयोगी सोवन देब चट्टोपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है. लंबे समय तक तृणमूल कांग्रेस में रहे मिदनापुर के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. इसके बाद ही ममता ने ऐलान किया था कि बंगाल विधानसभा चुनाव में वे मिदनापुर के नंदीग्राम से नामांकन भरेंगी.

पार्टी ने खोजे किराए के दो घर

हालांकि, ममता के नंद्रीग्राम से चुनाव लड़ने के आधिकारिक ऐलान से पहले ही पार्टी के स्थानीय नेता मिदनापुर में उनके लिए नया ठिकाना खोजने में लग गए थे.

पार्टी नेताओं ने नंदीग्राम के रेयापारा में किराए पर एक बेडरूम और किचन का दो अपार्टमेंट किराये पर लिया है. आजतक ने ममता बनर्जी के लिए किराये पर घर देने वाले मकान मालिक से बात की जो टीएमसी सुप्रीमो का स्वागत करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.

ममता के लिए जो घर किराये पर लिया गया है, उसके मालिक विष्णु भुइयां ने आजतक से कहा, “हम तो बस आभारी हैं कि ममता बनर्जी यहां हमारे घर में रहेंगी. हमने घर की मरम्मत करवाई है. दीवारों की पुताई करवाई है. ये हमारे लिए सम्मान की बात है.”

भुइयां ने बताया कि टीएमसी के जिला स्तरीय नेताओं ने करीब बीस दिन पहले ही उन्हें घर देने के लिए संपर्क किया था.

रेयापारा से कुछ किलोमीटर दूर बटोला में भी ममता के लिए पार्टी नेताओं ने एक और घर किराए पर लिया है. यहां पर एक दो मंजिल के घर की व्यवस्था की गई है जहां पर ममता बनर्जी ठहर सकती हैं. हालांकि, इन दोनों घरों में ममता किसमें रहेंगी, इसका फैसला अभी नहीं किया गया है.

कहां रहना है इसका फैसला ममता लेंगी

सांसद डोला सेन ने आजतक से कहा, “ये मुख्यमंत्री और उनके सुरक्षा अधिकारियों पर निर्भर करता है कि उनके रहने के लिए कौन सा घर चुना जाएगा. हम बस ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि नंदीग्राम में पास कुछ किराये के घर हों जहां पर हमारी नेता ठहर सकें.”

ममता बनर्जी ने जनवरी में ही घोषणा की थी कि वे नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, “नंदीग्राम मेरे दिल के करीब है. मैं अपना नाम भूल सकती हूं लेकिन नंदीग्राम को नहीं भूल सकती.”

इस दौरान उन्होंने कहा था, “भावनात्मक लगाव को देखते हुए मैं नंदीग्राम के लोगों के साथ हूं, आज मैं ऐलान कर रही हूं कि मैं आने वाला विधानसभा चुनाव नंदीग्राम से लड़ना चाहती हूं.” शुक्रवार को ममता ने इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया.

पश्चिम बंगाल में इस बार 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में चुनाव होना है. नंदीग्राम में दूसरे चरण के दौरान 1 अप्रैल को वोटिंग होगी.

 

Related Post