Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

अदारहातु में लकड़ी टाल में लगी भीषण आग,लाखो की संपत्ति जल कर खाक

दमकल की मदद से पूरे 6 घंटे बाद पाया गया आग पर काबू।

राजनगर

राजनगर प्रखंड अंतर्गत टीटीडीह पंचायत के आदरहातु गांव में स्थित दुर्गा लकड़ी टाल में बीती रात भीषण आग लग गई ।आग लगने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल मच गया ।वहीं लकड़ी टाल के मालिक हरिप्रसाद मिश्रा ने बताया की आग लगभग रात के लगभग 1 बजे लगी। टाल की तरफ से उठते हुए धुँए को देखकर सभी घर से बाहर निकले ।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zemoVXcsZpY[/embedyt]

सर्वप्रथम गांव के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए नजदीकी तालाब के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। किंतु आग की लपेटे इतनी तेज थी,कि ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। वहीं अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल सुबह लगभग 4:00 बजे पहुंची और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लग गई ।लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। दमकल की मदद से 6 घंटे के प्रयास के बाद सुबह 9:00 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। वहीं टाल के मालिक का कहना है कि इस आगजनी में उनकी लगभग 20 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि अग्निशमन की गाड़ी राजनगर क्षेत्र में होती तो शायद इतनी क्षतिपूर्ति ना हुई होती। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि राजनगर प्रखंड क्षेत्र में भी एक अग्निशमन दमकल की गाड़ी की व्यवस्था हो।ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके और नुकसान भी ना हो पाए।

इस आगजनि में लकड़ी टाल मालिक हरिप्रसाद मिश्रा के 2 इंजन ,1 राइस मिल ,पानी मशीन, बैटरी, इन्वर्टर, स्टार्टर ,लकड़ी तथा घर आदि जलकर राख हो गया।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post

You Missed