Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

कई दिनों से जंगल में धधक रहीं आग की लपटें

घाटशिला कमलेश सिंह

अनुमंडल के अधिकांश इलाको के जंगलो में आग धधक रही है। तीन दिन से लगी आग से  सैकड़ों एकड़ पर लगे जंगली पेड़ जल गए हैं। लेकिन बुझाया नहीं जा रहा है। जंगल में लगी आग से वन विभाग के अधिकारी अब तक बेखबर हैं। इलाके में वन भूमि पर खेती करने वाले किसानों ने बताया तीन दिन से जंगल में आग लगी है, लेकिन वन विभाग से कोई अफसर-कर्मचारी अब तक देखने तक नहीं आया है।

समय से पहले गर्मी और तापमान में हुई बढ़ोतरी के कारण जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ़ ही जा रही हैं। जंगल में लगी आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के पास किसी तरह के संसाधन भी नहीं हैं। हर साल गर्मी में आग लगने से इसी तरह सैकड़ों हैक्टेयर जंगल जल जाते हैं। इससे न सिर्फ जंगल को नुकसान हो रहा है, बल्कि पर्यावरण पर भी इसका असर पड़ रहा है। यह आग वन्य प्राणियों के लिए भी खतरा बना हुआ है ।

पहाड़ियों पर भी आग से काफी नुकसान हुआ है। वन अफसर यह मान रहे हैं कि यहां आग लगी है, लेकिन बचाव के लिए कोई संसाधन नहीं है। सूखा जल्दी आ गया है। ऐसे में एक चिंगारी से भी सूख कर गिरी पत्तियां और झाड़ियों में आग लग रही है। जब भी सूचना मिलती है, वनकर्मी पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करते हैं।

Related Post