Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

Giridih:साप्ताहिक रूटीन के तहत जनसमस्याओं पर माले की पहल शुरू।

पदाधिकारियों से मिली पार्टी की टीम। कहा, गरीबों के सवाल हल करना पार्टी की प्राथमिकता।

गिरिडीह

घोषित सप्ताहिक रूटीन वर्क के तहत आज गिरिडीह प्रखंड के सेनादोनी, पहाड़पुर, लेदा, सिंदवरिया आदि पंचायतों के गरीबों से जुड़े कई सवालों को लेकर भाकपा माले की एक टीम ने गिरिडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदेश कुमार से मुलाकात की।

टीम की अगुवाई पार्टी के गांडेय विस क्षेत्र के नेता राजेश कुमार यादव, गिरिडीह प्रखंड (ग्रामीण) प्रभारी पप्पू खान, कोवाड़ लोकल कमेटी के सचिव मनोज कुमार यादव, ऐपवा नेत्री प्रीति भास्कर, सदानंद सरकार सहित अन्य कर रहे थे।

टीम के साथ कई महिलाएं भी थीं जिनका आज तक राशन कार्ड नहीं बन पाया है तथा कईयों को उनके पति के देहांत होने के बावजूद पेंशन नहीं मिल रहा है।

गांवों में व्याप्त पेयजल संकट सहित योग्य लाभुकों को सरकारी लाभ नहीं मिलने के कई सवालों से बीडीओ को अवगत कराया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने माले द्वारा उठाए गए मामलों पर समुचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। साथ ही कहा कि, सरकार द्वारा जारी जन कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर गरीब लाभुक किसी भी व्यक्ति या दलाल को एक पैसा रिश्वत नहीं दें।

इधर भाकपा माले नेता राजेश कुमार यादव ने कहा कि पिछले दिनों कोवाड़ में हुए पार्टी के सम्मेलन में सप्ताहिक रूटीन के तहत प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड/अंचल कार्यालय पहुंचकर जनता के सवालों को समाधान हेतु पहल लेने का निर्णय लिया गया था, जिसके तहत आज से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि गरीबों के सवाल हल करना हमेशा से माले की प्राथमिकता रही है।

इस दौरान उपरोक्त पार्टी नेताओं के अलावे मुख्य रूप से निशांत भास्कर, कार्तिक वर्मा, बालेश्वर यादव, जीतन ठाकुर, चिंता देवी, डलिया देवी, अमिता देवी, बड़की देवी, सनोवर अंसारी, वजीर महतो आदि मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post

You Missed