Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

शंभू राम बने गारू के नए अंचलाधिकारी, तत्कालीन सीओ जुल्फिकार अंसारी ने सौंपा प्रभार

गारू/लातेहार: बुधवार को गारू प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तत्कालीन अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी को विदाई दिया गया। वही शंभू राम को तत्कालीन सीओ जुल्फिकार अंसारी ने दारू के नए अंचलाधिकारी का प्रभार सौंपाबीडीओ दिलीप टूड्डू, अंचल निरीक्षक दुखन राम, राजस्व उप निरीक्षक मुरलीधर सिंह, फबियानुस टोप्पो, समेत अंचल, प्रखंड कर्मी में मुख्य रूप से बीडीओ टुडू दिलीप, अंचल निरीक्षक दुखन राम, राजस्व उप निरीक्षक मुरलीधर सिंह, फबियानुस टोप्पो वह अन्य अंचल कर्मी उपस्थित रहे।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post