Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

गारू से बारेसांढ़ के बिच एसएच-9 की स्थिति जर्जर, थोड़ी सी असावधानी मौत को गले लगा सकती है

गारू/लातेहार: कुटमू गारू महुआडांड़ राज मार्ग की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गया है, इससे इस मार्ग मे वाहनों के आवागमन मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग के गारू महुआडांड़ मार्ग मे गारू बारेसांढ़ के बीच सड़क काफी जर्जर हो गयी है। इस सड़क मे गड्ढे है या गड्ढे मे सड़क यह लोगों के बीच की चर्चा का विषय बन गया है। वाहन चालकों ने बताया कि गारू से बारेसांढ़ की दुरी मात्र 20 किमी है मगर यात्री वाहनों से आवागमन पर एक घंटे समय लग जाता है। वही सड़क मे बने गड्डे दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। इस मार्ग मे पथ निर्माण विभाग समेत कई जिले के कई अधिकारियों का आवागमन होता है मगर सड़क मे बने डेढ से दो फिट गड्डे की मरम्मत नही हो सका है। परिणाम स्वरूप बराबर बाइक एवं चार पहिया वाहनों दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है। बारेसाढ से तीन किमी पहले द्वारसेनी घाटी पुरी तरह से जानलेवा बन गया है इस घाटी से गुजरने के दौरान थोड़ी सी असावधानी मौत को गले लगाना है। इस मार्ग भे चलने वाली यात्री वाहन चालकों समेत ग्रामीणो ने लातेहार जिले के उपायुक्त से सड़क मरम्मती शीघ्र करवाने की मांग की है।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post