Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

एक कदम शिक्षा समृद्धि की ओर-प्रीतम भाटिया

राँचीःआज राँची के बूटी में दुमरदगा में समृद्धि स्टोर का उद्घाटन बतौर अतिथि बिरसा का गांडीव के संपादक अमरकांत और एआईएसएम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने संयुक्त रूप से किया.उक्त कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथी प्रीतम भाटिया ने कहा कि दुमरदाग में शिक्षा की समृद्धि के लिए खुला स्टोर छात्रों के लिए लाभदायक होगा.उन्होने वरिष्ठ पत्रकार राघव सिंह द्वारा शुरू किए गए स्टेशनरी स्टोर को क्षेत्र के लिए एक सार्थक पहल बताया.

प्रीतम भाटिया ने कहा कि कोरोनाकाल में शिक्षा बहुत ही बाधक रही किंतु अब छात्रों को मन लगाकर पढाई करनी होगी.उन्होने कहा कि राघव सिंह का प्रयास क्षेत्र में बच्चों के लिए सुलभ रहेगा.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद,प्रदेश सलाहकार नागेंद्र कुमार,राघव कुमार सिंह,राँची जोन के प्रभारी संदीप जैन,अशोक मेहता,नवल सिंह,चंदन तिहारी,कुंदन सिंह, अजय सिंह,रामगढ़ जिला अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा,रांची जिला कमेटी से प्रविंद पांडे,संदीप पाठक सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित थे.

Related Post

You Missed