आंगनबाड़ी सहिया के साथ बीडीओ ने की समीक्षा बैठक।
अन्य प्रखंड द्वारा 150% का लक्ष्य पूरा किया जा रहा है ।जबकि महुआडांड़ प्रखंड में 102% ही लक्ष्य पूरा हो रहा है। बीडीओ ने जल्द लक्ष्य पुरा करने की बात कही।
महुआडांड़ बाल विकास परियोजना कार्यालय में उपायुक्त के निर्देश पर सीडीपीओ सह बीडीओ टुडू दिलीप की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला द्वारा सुकन्या, मातृवंदना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त नहीं करने को लेकर चर्चा की गई।
महुआडांड़ प्रखंड में 102% ही पूरा हो रहा है लक्ष्य।
महुआडांड़ प्रखंड को सुकन्या योजना में 992 लक्ष्य मिला है, जिसमें लक्ष्य से अधिक 1078 किया गया है। मातृवंदना में योजना में निर्धारित लक्ष्य 1943 में अबतक 1702 हुई है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य में 27 में 7 आवेदन पत्र जमा हुए हैं जिसमें निबंधन हेतु 12 आवेदन जिला को भेजा गया है। बैठक में शामिल सभी सहिया, महिला पर्यवेक्षक को बताया गया कि अन्य प्रखंड द्वारा 150% कल लक्ष्य पूरा किया जा रहा है ।जबकि महुआडांड़ प्रखंड में 102% ही लक्ष्य पूरा हो रहा है।सभी को जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने की बात सीडीपीओ द्वारा बैठक में कही गई। बैठक में महिला पर्यवेक्षक श्वेता कुमारी प्रधान सहायक सतीश उरांव सहित अन्य आंगनबाड़ी सहिया उपस्थित थे।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की