Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में आवास से संबंधित की गई समीक्षात्मक बैठक। सभी स्वं सेवक व आवास मित्र हुए उपस्थित।

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड के सभी स्वयंसेवक एवं आवास मित्र शामिल हुए जिसमें सभी आवास मित्र एवं स्वं सेवकों को जल्द से जल्द आवास को पूरा पूर्ण करते हुए जिओ टेक कराने का निर्देश दिया साथ ही आवास मित्रों का 5-5 करके समूह बनाया गया जो पंचायत वार सभी पंचायत का भ्रमण करेंगे और पंचायत को लोगों को आवास बनाने हेतु जागरूक करेंगे। आवाज प्रखंड समन्वयक अरुणा पूनम ठिठियों, सुमन शालिनी तिर्की, सुभाष कुमार, अनिल कुमार सिंह, तारा मुनि, अशोक सोनी समुदवार, नसीम अंसारी आदि स्वयंसेवक एवं आवास मित्र शामिल हुए।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post