गिरिडीह
सरस्वती पुजा में शांति व्यवस्था को लेकर रविवार को नवडीहा ओपी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया । फ्लैग मार्च नवडीहा ओपी प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई । ओपी क्षेत्र में घूमकर लोगों को शांति से पुजा करने का संदेश दिया । सभी गांव घूमकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस जवानों का काफिला मोटरसाइकिल से नवडीहा, सियाटांड , गोरो, चौरगता, चिलगा, कुरहो बिन्दो, मलुवाटांड आदि जगहों पर पहुँच कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिया । ओपी प्रभारी ने कहा कि निर्भय व शांति पूर्वक पुजा का आनंद लें । पुलिस हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है । मार्च में पुअनि नरेश कुमार महतो, रोहित दांगी, सिपाही विकास कुमार, मनोज यादव, नंद कुमार मेहता आदि शामिल थे ।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट