Breaking
Mon. Jul 14th, 2025

हसन गद्दी निर्देशित भोजपुरी फ़िल्म किन्नर द पावर का शुभ मुहूर्त सम्पन्न।

जमशेदपुर : बीतें दिन होटल कृष्णा इन साकची में गद्दी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरी फ़िल्म किन्नर द पावर का मूहर्त किया गया।जिसमें फ़िल्म के निर्देशक हसन गद्दी उर्फ बबलू गद्दी ने बताया कि किन्नर समाज के साथ जो शौषण किया जाता है।उसको लेकर यह फ़िल्म बनाई जा रही है।फ़िल्म में मुख्य भूमिका में सूरज सम्राट एवं विकाश माली और मुख्य अभिनेत्री, रेशमा शेख अपनी भूमिका निभाएंगे।जबकि, खलयनायक के रूप में राजकुमार साही, बालेश्वर सिंह, साहिल शेक,शशि भूषण, राहुल तोमर, अजित कुमार, अन्नू परोरा, राहुल श्रीवास्तव, शारदा नवल,विनय कुमार, श्याम सिंह, जयकांत पांडेय मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे।इस फ़िल्म के लाइन प्रोड्यूसर नीरज शुक्ला एवं श्याम सिंह हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में माया किन्नर,जया किन्नर, अनादी किन्नर,कटरीना किन्नर,अभिषेक सिंह व अन्य मौजूद थे।

Related Post