Breaking
Mon. Jul 14th, 2025

गैंगस्टर अमन साव एंव सुजीत सिन्हा गिरोह के 11 गुर्गे बालुमाथ के पिंडारकोम क्षेत्र से गिरफ्तार

लातेहार जिले मे आंतक फैलाने वाले पुलिस के सरदर्द कुख्यात गैंगस्टर अमन साव और सुजीत सिन्हा ग्रुप के खास प्रदीप गंझू समेत गैंग के 11लोगों को लातेहार के तेजतर्रार एसपी प्रशांत आनंद ने गुप्त सूचना के आधार पर ASPविपुल पांडे एंव बालुमाथ पुलिस के सहयोग से बालुमाथ थाना क्षेत्र के तेतरिया खाड़ कोयलवरी के पिंडारकोम जंगल से हथियार समेत धर दबोचा जिसमें 1पिस्तौल एंव 7देशी कटा समेत भारी मात्रा मे जिंदा कारतूस गोली बराबर किया है यह जिले के पुलिस बल बहुत बड़ा उपलब्धि हासिल किया है।

खबर बालुमाथ संवाददाता टीपू खान

Related Post