बनारस : फ़िल्म अभिनेता कुशल पांडेय इन दिनों इश्क़ बनारस की शूटिंग में व्यस्त हैं।इससे पूर्व उन्होंने गैंग्स ऑफ मानिकपुर की हैं।जो बहुत जल्द रिलीज भी होने को हैं।कुशल पांडेय उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले हैं और इन्हें अभिनय का शौक बचपन से ही था।जिस वजह से इन्होंने नेशनल स्कुल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखा और अपने सपनों को पूरा करने के लिए पहुंच गए मुंबई।पर मुम्बई जैसे शहर में अपने सपने पूरे करना इतना आसान भी नहीं हैं।एक्टिंग में किस्मत आजमाने के साथ ही कुशल पांडेय वहां नौकरी करने लगे और उसी दौरान उनकी मुलाकात सुरज शुक्ला से हुई।दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई।पर अचानक तबियत बिगड़ने के कारण वह वापस अपने माता-पिता के पास भदोही आ गये।फिर कुशल पांडेय ने अपने अभिनय के शौक को दबा दिया।लेकिन सुरज शुक्ला से मित्रता के बाद उन्हें यह यकीन होने लगा था कि उनका अभिनेता बनने का सपना जरूर पूरा होगा।घर आने के बाद सारी चीज़ें बदल चुकी थी।जबकि,दोनों की मित्रता खत्म नहीं हुई थी।तीन साल तक सुरज शुक्ला से मुलाकात नहीं हुई।दोनों के बीच बात चीत भी बहुत कम होती थी।इनको अपना सपना टुटता नज़र आने लगा था। काफी सालों बाद अचानक सुरज शुक्ला ने एक वेब सीरीज गैंग्स ऑफ मानिकपुर बनाने की योजना कर इनको काम करने के लिए कहा।कुशल पांडेय तैयार हो गये और कहानी सुनकर बहुत ही उत्साहित हुए।शुटिंग शुरू होने से पहले लॉकडाउन लग गया।जिसके कारण दिसंबर में शुटिंग शुरू हुई।जिसमें वे रूद्रा पांडेय के किरदार में दमदार अभिनय करते नजर आएंगे।साथ ही सुरज की दुसरी फिल्म इश्क़ बनारस में एक अलग किरदार रंजन बने रोमांस करते दिखेंगे।आपको बता दें कि दोनों ही प्रोजेक्ट बिल्कुल अलग विषय पर आधारित है।सुरज शुक्ला फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी गैंग्स ऑफ मानिकपुर जहां अप्रैल में एम एक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।वहीं दूसरी तरफ इश्क बनारस भी जुलाई में रिलीज होगी।वर्तमान में इश्क़ बनारस की शुटिंग में व्यस्त हैं कुशल पांडेय,जिसकी शुटिंग बनारस हो रही है।दोनों ही प्रोजेक्ट में बिल्कुल अलग ही अंदाज में दिखेंगे और अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।गैंग्स ऑफ मानिकपुर के लेखक व निर्देशक सुरज शुक्ला है।
Latest article
मंजीत गिल होंगे चेतना मार्च 2024 के चीफ कॉ-ऑर्डिनेटर
रंगरेटा महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और बाबा जीवन सिंह एजुकेशन एंड वैलफेयर ट्रस्ट के झारखंड प्रभारी मंजीत गिल को 2024 में होने वाले...
टाटा स्टील द्वारा अनुमोदित एवं उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा पंजीकृत सबलीज वाली भूमि के लिए...
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष एवं सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने टाटा स्टील उपाध्यक्ष(कॉर्पोरेट सर्विसेज)...
सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति हाता द्वारा नया निर्माण काली मंदिर का प्राण...
पोटका के हाता स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति के द्वारा शुक्रवार 10 -11- 2023 को नए निर्माण काली...