घाटशिला:-
एक साल में एसडीपीओ कार्यालय से संबंधित 159 विशेष मामलों का हुआ निष्पादन, ढाई वर्ष में काेई उग्रवादी घटना नहीं
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (घाटशिला) एसडीपीओ राजकुमार मेहता के कार्यालय से संबंधित कुल 159 विशेष मामलों का निष्पादन किया जा चुका है । साथ ही इस कार्यालय के अधीन क्षेत्रों में ढाई वर्षों में एक भी उग्रवादी घटना नहीं हुई। जो इस एसडीपीओ राजकुमार मेहता की एक बड़ी उपलब्धि है। एसडीपीओ राजकुमार मेहता एक अपने परिश्रम एवं अपने सहयोगियों के साथ आये दिन क्षेत्रों में ही नज़र आते हैं । क्षेत्र में कहीं भी घटना होने की सूचना मिलते ही वे स्वयं घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन कर मामले का निपटारा करने का प्रयास करते हैं । एक दिन पूर्व ही कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण के दौरान स्वयं कहीं साथ ही एसडीपीओ कार्यालय में सभी फाइलों को व्यवस्थित कर सुरक्षित रखने के लिए एसडीपीओ कार्यालय के स्टाफ को पुरस्कृत करते हुए एसडीपीओ राजकुमार मेहता को बधाई भी दिया था। एवं नियमाें के अनुपालन करने वाले जवानाें कीभी सराहना की थी।
* ये भी जाने
घाटशिला एसडीपीओ के संबंध थाना क्षेत्राें में गत एक वर्ष में 156 विशेष अपराध के मामले दर्ज किए गए थे जिसमें से 159 विशेष अपराध के मामलाें का निष्पादन गत एक वर्ष में ही एसडीपीओ के द्वारा कर दिया गया है। साथ ही ढाई वर्षों में किसी थाना क्षेत्र में एक भी उग्रवादी घटना नहीं घटी है । डीआईजी ने इसके लिए एसडीपीओ के कार्याें की सराहना करते हुए बेहतर कार्याे की कड़ी काे बनाए रखने का निर्देश दिया था
घाटशिला कमलेश सिंह
।