Palamu- पलामू जिले के सतबरवा थाना के समीप रांची से आ रहे ट्रक संख्या UP22T 4860 ने स्थानीय निवासी नरेश साहू को अपनी चपेट में ले लिया। नरेश साहू की घटना स्थल पर हुई मौत। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी इंद्रदेव राम ने दल बल के साथ ड्राइवर और गाड़ी को किया जब्त। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेजा।