Thu. Sep 19th, 2024

फिल्मों के शौक ने आयुष सिंह राजपूत को बनाया अभिनेता।

भागलपुर (बिहार) : टीवी सीरियल व फ़िल्म अभिनेता आयुष सिंह राजपूत वर्तमान में कई टीवी सीरियल,फ़िल्म,म्यूजिक वीडियो आदि कर चुकें हैं।हालाँकि,अभी तक कोई बड़ा किरदार नहीं मिला।पर आयुष एक सफल अभिनेता बन कर उभरेंगे।बचपन से ही फिल्में देखने का शौक रहा हैं।फिल्मों को देख कर ही अभिनय के प्रति प्रेरित हुए और अभिनेता के रूप में सफल होने का मन बना लिया।घर परिवार से शुरुआत में विरोध का सामना करना पड़ा।परंतु अंततः माता पिता का साथ मिलने लगा।आयुष ने अभिनय के क्षेत्र में संघर्ष का सफर अपने कॉलेज के दिनों में प्रारम्भ की।उस समय इन्होंने भोजपुरी फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया।किसी में चयनित नहीं तो किसी में चयनित हुए पर फ़िल्म ही नहीं बनी और अगर फ़िल्म भी बनी तो रिलीज नहीं हुई।ऐसा भाग्य या दुर्भाग्य कहें आयुष को सामना करना पड़ा।भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में दोस्त की मदद से काम मिला और यह काफी सफल शुरुआत हुई।पर म्यूजिक वीडियो व लघु फ़िल्म करने के बाद भी जिस चीज की ललक थी।वह अधूरी सी महसूस हो रही थी।इस प्रकार इन्होंने सफलता असफलता को देखते हुए एक्टिंग सीखने के लिए ट्रैनिंग संस्थान से जुड़ने का मन बनाया।जिसके बाद मुम्बई की ओर निकल पड़े।मुम्बई जैसे शहर में संघर्ष का एक नया दौर शुरू हुआ।यह सिलसिला काफी समय तक चला और फिर इन्होंने मुम्बई में अपनी शुरुआत एक ऑडियंस के रूप में की।थोड़े बहुत पैसे भी मिलने लगे।ऑडियंस से जूनियर ऑर्टिस्ट और फिर बनें एक अभिनेता।वर्तमान में आयुष कई बॉलीवुड फिल्म,टीवी सीरियल में अभिनय कर चुके हैं।पर बतौर मुख्य नायक अथवा बड़ा किरदार करने की चाहत अधूरी ही हैं।आयुष भविष्य में बड़ा किरदार और बेहतरीन फिल्मे करना चाहते हैं।

Related Post