घाटशिला :-सुरदा माइंस लीज के मुद्दे को लेकर मंगलवार को विधायक रामदास सोरेन रांची स्थित नेपाल हाऊस में खान सचिव श्रीनिवासन एवं खान निर्देशक शंकर कुमार सिन्हा से मिल। खान निदेशक एवं खान सचिव से विधायक ने झारखंड सरकार के खान सचिव श्रीनिवासम एवं खान निर्देशक शंकर कुमार सिन्हा से सुरदा माइंस लीज नवीकरण के मुद्दे पर बात करते हुए आगे कारवाही करने मांग किया एवं आगे की स्थिति का जायजा लिया ।
घाटशिला कमलेश सिंह