Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

झामुमो स्थापना दिवस के मौके पर घाटशिला कमेटी ने बांटे जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया

जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण करते झामुमो घाटशिला कमेटी के सदस्य।

घाटशिला:-

झामुमो के स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को झामुमो घाटशिला कमेटी की ओर से जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया । इस मौके पर झामुमो जिला संगठन सचिव जगदीश भकत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सन 1973 में झामुमो का आज ही का दिन पहला अधिवेशन धनबाद में हुआ था बिनोद बिहारी महतो पहला अध्यक्ष और पहला महासचिव दिसुम गुरु शिबू सोरेन हुए झामुमो का एक इतिहास आंदोलन का रहा है। मौके पर काजल डॉन ,सुखलाल हांसदा, मोहम्मद जलील, अंपा हेंब्रम ,काला चांद सरकार ,नील कमल महतो, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद जैनुल, हेमंत भकत आदि मौजूद थे ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post