घाटशिला:-
घाटशिला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने मारपीट कर जख्मी करने के आरोपी राज स्टेट घाटशिला निवासी मो फिरोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इसके खिलाफ घाटशिला थाना में कांड संख्या 57/20 में भादवि की धारा 147,148,149,323,341,307 एवं 504 के तहत घाटशिला मेन रोड निवासी सौरव शर्मा के बयान पर 5 सितंबर 2020 को मो गुलाम, परवेज, नदीम, फिरोज एवं वसीम के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
घाटशिला कमलेश सिंह