Sat. Jul 27th, 2024

माइनिंग डेवलपमेंट में केंदाडीह माइंस ने बनाया रिकॉर्ड

घाटशिला:-

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड केंदाडीह माइंस ने माइनिंग डेवलपमेंट के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दिसंबर माह में 360 मीटर तक माइंस का डेवलपमेंट किया गया है, जो अब तक का रिकाॅर्ड है। मालूम हो कि केंदाडीह माइंस में वर्तमान में कुल 12 हजार मीटर माइनिंग डेवलपमेंट का काम महेश्वरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है। जिसमें 6 हजार मीटर रेज (नीचे) एवं 6 हजार मीटर ड्राइव (सीधा) माइनिंग डेवलपमेंट करना है। अब तक कुल 7 हजार मीटर माइनिंग डेवलपमेंट किया जा चुका है।

मार्च महीने तक यह काम पूरा कर लेना है। इसी उद्देश्य को लेकर तेजी से माइनिंग डेवलपमेंट किया जा रहा है। इसी क्रम में दिसंबर महीने में प्रतिदिन 12 मीटर इन डेवलपमेंट के हिसाब से 1 महीने में 360 मीटर मनी डेवलपमेंट किया गया। केंदाडीह माइंस में यह एक नया अध्याय है। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड केंदाडीह माइंस से अप्रैल महीने से उत्पादन करना चाहती है। इसी उद्देश्य से तेजी से डेवलपमेंट का काम किया जा रहा है। अभी प्रतिदिन डेवलपमेंट के काम से डेढ़ सौ टन ताम्र अयस्क प्राप्त हो रहा है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post