Mon. Oct 14th, 2024

विद्यार्थियों के विभिन्न समस्याओं को लेकर आदिवासी छात्र संघ ने कुलपति के नाम प्रचार्या को सौंपा आवेदन

कुलपति के नाम प्रचार्या को आवेदन सौंपते आदिवासी छात्र संघ के सदस्य

घाटशिला:-विद्यार्थियों विभिन्न समस्याओं को लेकर आदवासी छात्र संघ ने शनिवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम कालेज के प्राचार्य को आवेदन सौंपा है । आवेदन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सुपाई सोरेन, सालखु हेंब्रम, लखाई मुर्मू, सुदाम हेंब्रम, रघुनाथ हांसदा, माया टुडू, फूदान मुर्मू, सुपाई सिंह, रायसेन हेंब्रम एवं सुजाता मुर्मू समेत संघ के सदस्य शामिल थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post