Sat. Jul 27th, 2024

देश के छात्र किसानों के साथ के नारे के साथ हुसैनीवाला पंजाब से ए•आई•डी•एस•ओ का बाइक रैली प्रारंभ 

घाटशिला :- ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन के द्वारा दिल्ली के बॉर्डर एवं देश के विभिन्न भागों में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को पूरे पूर्ण समर्थन दिया है। इस आंदोलन के समर्थन में संगठन द्वारा 15 जनवरी से 20 जनवरी तक बाइक रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के छात्र छात्राएं शामिल हुए। बाइक रैली भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की शहादत स्मारक हुसैनीवाला से शुरू होकर सिंधु बॉर्डर टिकरी बॉर्डर पहुंचेगा। इस दौरान इस आंदोलन की सीख और आंदोलन को तेज करने के लिए जगह जगह पर दर्जनों सभाएं आयोजित की गई। इस संबंध में झारखंड राज्य सचिव समर महतो ने कहा कि किसान आंदोलन एक ऐतिहासिक आंदोलन है, जो अब पूरे देश भर में फैल चुकी है। हमारा संगठन इस आंदोलन के साथ पूरी तरीके से शामिल है। देश के छात्र, किसानों के साथ के नारे के साथ बाइक रैली का जत्था पूरे क्षेत्र में कृषि कानूनों के त्रुटियों और आंदोलन को बढ़ाने की अपील के साथ 20 जनवरी को सिंधु बॉर्डर पहुंचेगी। वहीं संगठन के अखिल भारतीय सचिव सौरभ घोष ने कहा कि 15 जनवरी को यह बाइक रैली सबसे पहले हुसैनीवाला नेशनल मेमोरियल में शहीदों की मजार पर पुष्प अर्पित करेगा। इसके बाद विभिन्न जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए।दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर पहुंचेंगे। तथा आंदोलन में शहीद हुए किसानों को, शहीदों व महापुरुषों को पुष्प अर्पण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान भाजपा की सरकार कॉरपोरेट घरानों और पूंजीपतियों के पक्ष में नीतियां बना रही है। यह तीनों कानून किसानों को बड़े घरों के हाथों बंधुआ मजदूर बना देगी। यह आंदोलन केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर में भी फैल चुका है। देश के छात्र किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर इस आंदोलन में शरीक हो रहे हैं। हमारा संगठन इस आंदोलन की सीख को पूरे देश भर में फैलाएगा।जब तक कि किसान आंदोलन जारी है और मांगे पूरी नहीं हो जाती।झारखंड की ओर से राज्य उपाध्यक्ष युधिष्ठिर कुमार के नेतृत्व में रिंकी बंसिरयार सोनीसेन गुप्ता,अमन सिंह,लक्ष्मी मुंडा, जूलियस फुचिक तथा सुप्रिया साव प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post