महुआडांड़ : मकर संक्रांति के अवसर पर शुक्रवार को अपराह्न दो बजे से स्थानीय दुर्गा बाड़ी परिसर में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल की अध्यक्षता में हिन्दू महासभा का आवश्यक बैठक शांति पूर्वक संपन्न हुआ।बैठक में हिन्दू महासभा कार्यकारिणी समिति, सलाहकार समिति, जायसवाल, शौण्डिक, रौनियार, राजपुत, हलवाई, ठाकुर, केशरी, श्रीवास्तव, तैलिक समाज समेत सभी समाज के लोग उपस्थित हुए। बैठक में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल की ओर से बैठक में उपस्थित होने वाले लोगों के लिए दही-चुड़ा, गुड़-तिलकुट की भी व्यवस्था की गई थी जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।
बैठक आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य हिन्दू महासभा कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल पूर्ण हो जाने को लेकर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी समिति का पूर्णगठन के लिए विचार विमर्श किया जाना था। बैठक में सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के चुनाव होने पर सहमति बनी।जिसमें बहुत से लोगों ने वर्तमान अध्यक्ष मनोज जायसवाल को ही अध्यक्ष पद पर बने रहने की बात कही जिस पर कुछ लोगों ने कहा कि नए अध्यक्ष का चुनाव होना चाहिए जिसमें भरी सभा में नए अध्यक्ष के लिए नाम प्रस्ताव किया गया जिसमें पहला नाम वर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार जयसवाल दूसरा नाम अभिषेक कुमार उर्फ शालू तीसरा नाम मोहन जायसवाल चौथा नाम बैजनाथ प्रसाद और पांचवा नाम भैया बसंत नाथ शाहदेव का लाया गया।वहीं समाज के लोगों ने विचार विमर्श कर नाम वापसी का भी प्रस्ताव रखा।जिसमें बैजनाथ प्रसाद, मोहन जायसवाल,भैया बसंत नाथ शाहदेव ने स्वेच्छा से नाम वापस लिया और वर्तमान अध्यक्ष मनोज जयसवाल के अच्छे कार्यकाल को देखते हुए अध्यक्ष पद पर बनाए रखने की बात कही।नाम वापसी के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 27 जनवरी को वोटिंग प्रक्रिया होगी। बता दें कि वर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार जयसवाल एवं अभिषेक कुमार उर्फ शालू आमने सामने रहेंगे। यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि गुप्त वोटिंग प्रक्रिया में प्रत्येक घर से एक ही लोग वोट देंगे क्योंकि यह पूर्व से ही हिंदू महासभा की कार्यकारिणी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि वोटिंग प्रक्रिया में जिनके नाम से चंदा आता है उन्हीं का वोटर लिस्ट जारी किया जाएगा।और चंदा दाता वोट करने का अधिकार रखेंगे। वहीं विषम परिस्थिति किन्हीं कारणों से अगर चंदा दाता नहीं आ सकते है तो वे अपना उत्तराधिकारी को हस्ताक्षर करके अपने घर के किसी भी एक व्यक्ति को वोट करने के लिए भेज सकते हैं। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि जिसका भी चंदा अभी तक समाज में बकाया है वे 22 तारीख तक समाज में चंदा जमा कर देंगे। अन्यथा उनको वोट देने का अधिकार से वंचित रखा जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से भुनेश्वर सिंह, विश्वनाथ प्रसाद,मोहन जायसवाल,राकेश प्रसाद,संजय जायसवाल,संजय राय,भानु प्रसाद, शंभू प्रसाद, अभिषेक उर्फ शालू, बजरंग दल जिला संयोजक सुरज साहू,बिहारी जयसवाल, सुचित प्रसाद, रामनाथ यादव समेत सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की