Tue. Apr 16th, 2024

अवैध बालू व पत्थर खनन पर रोक लगाने के लिए जिला खनन पदाधिकारी व एसडीओ के नेतृत्व में चला अभियान

By Rajdhani News Dec 31, 2020 #balu #ghatshila
4 हाइवा व एक ट्रैक्टर जब्त, अवैध ग्रेवल के खनन के आराेप में दाे पर प्राथमिकी

घाटशिला:-जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी एवं एसडीओ सत्यवीर रजक के संयुक्त नेतृत्व में अवैध खनन पर रोक लगाने काे लेकर गुड़ाबांदा व धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में व्यापक छापामारी अभियान चलाया गया। इस दाैरान ओवरलाेड बालू वाले चार हाइवा व एक ट्रैक्टर काे जब्त करने के साथ जिला खनन पदाधिकारी के लिखित बयान पर धालभूमगढ़ थाना काे सौंप दिया। वहीं, दूसरे मामले में जिला खनन पदाधिकारी के बयान पर दाे लाेगाें के खिलाफ अवैध ग्रेवल खनन करने के आराेप में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। जानकारी हो कि अधिकारियाें की ओर से अवैध खनन पर रोक लगाने काे लेकर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में कार्यापालक दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली, सीओ धालभूमगढ़ के साथ पुलिस बल के जवान लगे हुए हैं। वही धालभूमगढ़ थाना के समक्ष एनएच 18 पर तीन हाइवा व बालू लदे ट्रैक्टर को भी पकड़ा गया। तीनाें हाइवा के चालक के खिलाफ काेविड-19 के नियमाें का उल्लंघन करने, तेज गति से वाहन चलाने व वरीय पदाधिकारियाें के निर्देशाें का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज की गई है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post