Thu. Sep 12th, 2024

पूर्व जिला पार्षद सदस्य राजू कर्मकार ने जरुरतमंद लोगों के बीच बाटे कंबल

घाटशिला:-दहीगोड़ा स्थित गौरी कुंज भवन के समीप सोमवार को पूर्व जिला पार्षद राजू कर्मकार ने  30 जरुरतमंद लोगो के बीच कंबल का वितरण किया। जानकारी हो कि पूर्व जिला पार्षद से दाहीगोडा के जरुरतमंद लोगों ने कुछ दिनों पहले कंबल की मांग किया था । इस संबंध में राजू कर्मकार ने बताया कि कुछ दिनों पहले यहां के जरुरत मद ग्रामीणो ने कंबल की मांग किया था ग्रामीणों के मां मांग पर कंबल वितरण किया गया। कंबल पा कर जरुरत मंद ग्रामीण काफी खुश नजर आए । साथ ही मौके पर उपस्थित जिला पार्षद सदस्य पूर्णिमा कर्मकार ने बताया कि बढ़ते हुए ठंढ में हर जरुरत मंद लोगो के बीच आगे भी में हर संभव मदत के लिए आगे रहूंगी । मौके पर अमर साहू टिलू बबलू जेना तुलसी मुखी मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post