Mon. Oct 14th, 2024

समाजसेवी सह डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने जरुरत मंद लोगो के बीच बाटे कंबल

जरूरतमंद लोगों के बीच गरम कपड़ा एवं कंबल वितरण करने के बाद फोटो सेशन कराते ग्रामीण के साथ डा सुनिता देवदूत सोरेन ।

घाटशिला:- समाजसेवी सह डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन ने मुसाबनी प्रखंड के धोबोनी पंचायत के पहाड़ी क्षेत्र दुर्गा आटा में जरुरतमंद लोगों के बीच गरम वस्त्र वितरण किया। जिसमें इस कार्यक्रम के तहत बूढ़े बुजुर्ग सहित उस टोला के 24 परिवारों के बीच गरम कपड़ा एवं कंबल कंबल वितरण किया । साथ ही श्रसमाजसेवी सह डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने उस टोला में जाकर काफी अफसोस जताई की आजादी के बाद भी उस टोला में पहुंचने के लिए ढंग का सड़क नहीं काफी पथरीला सड़क है वहां मोटरसाइकिल और चार चक्का बहन ले जाना संभव नहीं है ,अभी तक एक बार भी एंबुलेंस का सेवा ग्रामीणों को नहीं मिला है । यहां के लोग मरीज को 5 किलोमीटर दूर नितरा ले जाते हैं तभी जाकर गाड़ी की सुविधा मिलती है गांव में पीने के लिए पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है इस टोले में दो चापाकल है एक चालू है दूसरा खराब है कई दिनों से अभी तक जल मीनार भी नहीं बना है वृद्धा पेंशन का लाभ सभी को नहीं मिला है ।मौके पर झारखंड आंदोलनकारी जगदीश मुर्मू ,लाल हेंब्रम ,सुधारानी बेसरा ,नीमा जी संजय हेमराम ,सननी मारडी , संतोष मुर्मू ग्रामीण उदय मारडी ,लोगेन मार्डी, गणेश टूडू आदि मौजूद थे ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post