गिरिडोह
हिन्द की चादर के नाम से सम्बोदित किये जाने वाले तथा अन्याय जुल्म के खिलाफ लड़ने वाले सिखों के नवमे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के अवसर पर गिरिडोह मुख्या गुरूद्वारे में बड़े ही संजीदगी के साथ शहीदी गुरुपर्व मनाया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों ने गुरुद्वारा पहुँच कर माथा टेका तथा गुरु महराज के दरबार में अपनी हाज़िरी लगायी वहीँ रागी जत्थे एवं ज्ञानी महाराज द्वारा सबद कीर्तन तथा गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर कथा प्रस्तुति की गयी जिसे उपस्तिथ साध संगत ने बड़ी ही श्रद्धा के साथ श्रवण किया वहीँ अंत में सिखों की परम्परा के अनुसार लंगर का आयोजन किया गया जिसमे सिख समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने ग्रहण किया इस शहीदी गुरुपर्व को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया सकतर नरेंदर सिंह शम्मी सरदार अमरजीत सिंह सलूजा सरदार देवेंदर सिंह ीछपरानी ारामजीत सिंह दुआ चरणजीत सिंह सलूजा अवतार सिंह चावला गुरुदीप सिंह बग्गा जगजीत सिंह बग्गा डिम्पी खालसा कुशल सलूजा आदि कई गणमान्यों का सहयोग रहा
डिंपल / प्रिंस झा की रिपोर्ट