Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के अवसर पर गिरिडोह मुख्या गुरूद्वारे में बड़े ही संजीदगी के साथ शहीदी गुरुपर्व मनाया गया

गिरिडोह

हिन्द की चादर के नाम से सम्बोदित किये जाने वाले तथा अन्याय जुल्म के खिलाफ लड़ने वाले सिखों के नवमे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के अवसर पर गिरिडोह मुख्या गुरूद्वारे में बड़े ही संजीदगी के साथ शहीदी गुरुपर्व मनाया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों ने गुरुद्वारा पहुँच कर माथा टेका तथा गुरु महराज के दरबार में अपनी हाज़िरी लगायी वहीँ रागी जत्थे एवं ज्ञानी महाराज द्वारा सबद कीर्तन तथा गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर कथा प्रस्तुति की गयी जिसे उपस्तिथ साध संगत ने बड़ी ही श्रद्धा के साथ श्रवण किया वहीँ अंत में सिखों की परम्परा के अनुसार लंगर का आयोजन किया गया जिसमे सिख समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने ग्रहण किया इस शहीदी गुरुपर्व को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया सकतर नरेंदर सिंह शम्मी सरदार अमरजीत सिंह सलूजा सरदार देवेंदर सिंह ीछपरानी ारामजीत सिंह दुआ चरणजीत सिंह सलूजा अवतार सिंह चावला गुरुदीप सिंह बग्गा जगजीत सिंह बग्गा डिम्पी खालसा कुशल सलूजा आदि कई गणमान्यों का सहयोग रहा

डिंपल / प्रिंस झा की रिपोर्ट

Related Post