Thu. Apr 18th, 2024

ओलचिकि लिपि में यूसिल मुख्य द्वार पर नाम लिखा जाए ।

जमशेदपुर ….झामुमो मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी ने आज डीडीसी परमेश्वर भकत से मिलें और यूसिल प्रबंधन द्वारा संस्थान का नाम ओलचिकी लिपि में अंकित नही करने पर शिकायत किया ।

वहीं झामुमो जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी ने कहा कि झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव द्वारा 13/2/2019 को एक आदेश पारित किया गया था ,जितने भी सरकारी संस्थान हैं उसको ओलचिकि लिपि में लिखा जाय,लेकिन यूसिल ने अब तक मुख्य गेट पर नही लिखा हैं , इस लिए हमलोगों ने आज जिला मुख्यालय आये और उपायुक्त मोहदय के नाम से एक ज्ञापन डीडीसी को सौंपे है, हमलोग मांग करते हैं जितने भी सरकारी संस्थान हैं ओलचिकि लिपि से लिखा जाय।

रिपोर्ट ….बिनोद केसरी जमशेदपुर

Related Post