Sat. Jul 27th, 2024

भूमि का अधिग्रहण रोड चौड़ीकरण के तहत होना है,ग्रामीणों ने नाराजगी जताई

Jamshedpur – – कोवाली थाना क्षेत्र के रसूनचोपा पालीडीह सड़क किनारे जो गांव बसे हैं उनके भूमि का अधिग्रहण रोड चौड़ीकरण के तहत होना है जिसको लेकर 4 मौजा के ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है इनका कहना है कि हमारी मांगे पूरी होनी चाहिए.

आपको बता दें कि हाता – उड़ीसा मार्ग के रसूनचोपा- पालीडीह मेन रोड पर जो NH 220 का चौड़ीकरण की जा रही है. चौड़ीकरण में कई किसानों मजदूरों का जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है इनका कहना है कि जमीन का उचित मुआवजा मिलना चाहिए रैयतदार को ही सरकार द्वारा नोटिस की जानी चाहिए तथा सही तरीके से जमीन का मूल्यांकन होना चाहिए इन सभी मांगों को लेकर सभी रैयत दारों ने आज एक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बैठक आयोजित की.

रिपोर्ट – – शिव शंकर साह

Related Post