Thu. Sep 12th, 2024

सीरम के पास चार अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर जब्त

बालूमाथ/ लातेहार: बालूमाथ-खलारी सीमावर्ती गाँव सीरम के पास से चार अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर जब्त किया गया एस पी प्रशांत आनंद को मिलीं गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ सृकिल इसंपेकटर बबलू कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। मिलीं जानकारी के अनुसार मंगलवार अर्धरात्रि लगभग एक बजे बालूमाथ थाना पुलिस अवैध कोयला से लदे चार ट्रैक्टर को भगैया पंचायत के सीरम में लगभग तीन-तीन टन कोयला लदी हुई है, जब्त ट्रैक्टर में तीन स्वराज और एक महिन्द्रा कंपनी की गाडियाँ है जिससे मारंगलोइया पिकेट पर जब्त कर बालूमाथ पुलिस अग्रतर कारवाई कर रहीं है।

संवादाता प्रफुल पांडे बालूमाथ ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post