Wed. Sep 11th, 2024

आईसीसी कंपनी प्रबंधन के द्वारा कर्मचारी के घर का बिजली व पानी कनेक्शन काटने से परेशान हैं कर्मचारी

घाटशिला:-

आईसीसी कंपनी प्रबंधन ने अपने ही सेवा निर्वित कर्मचारियों का इन दिनों हुक्कापानी ही बंद करने में लगा है। प्रबंधन ने जहां अपने कर्मचारियों को 12 दिनों का काम दे रहा है । वहीं अपने सेवा निवृत्त कर्मचारियों के घर का पानी एवं बिजली भी काट कर अपने कर्मचारियों का हुका पानी बंद कर रहीं हैं ।

क्या है मामला

आईसीसी कंपनी प्रबंधन ने कंपनी क्वार्टर में रह रहे कर्मचारियों का कुछ दिनों हुका पानी बंद करने में जुटी हुई है । कुछ ऐसा ही घटना शनिवार को टुमांगडुगरी आईसीसी कंपनी क्वार्टर संख्या एटीएफ 11/1 निवासी प्रबीर महंती का पेयजल आपूर्ति का कनेक्शन काट दिया । जिससे प्रबीर महती की पत्नी रंजीता महंती काफी टेंशन में आ गयी। घर में पेयजल नहीं रहने के टेंशन में रह कर खाना बनाने के क्रम में रंजीता आग के चपेट आ कर बुरी तरह जुलूस गई। जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए आईसीसी वर्कर्स अस्पताल में भर्ती कराया वहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। जिसकी सूचना रंजीता के परिजनों ने जिला पार्षद सदस्य पूर्णिमा कर्मकार एवं पूर्व जिला पार्षद राजू कर्मकार को दी । राजु कर्मकार ने बेहतर इलाज कराने का भरोसा दिलाया है।

रंजीता महंती ने आईसीसी कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मऊभंडार ओपी में की लिखित शिकायत

टुमांगडुंगरी के ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन के रवैए से परेशान होकर मऊभंडा ओपी में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत की है । कंपनी प्रबंधक खिलाफ दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि रंजीता महंती का सब बील क्लियर है उसके बाद भी कंपनी प्रबंधन के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था कंपनी प्रबंधन के प्रताड़ित से रंजीता माहंती काफी परेशान रह रही थी। घर का पेयजल कनेक्शन काटने के बाद भी बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही थी । जिससे रंजीता मानती काफी परेशान एवं टेंशन में थी। अपने घर में खाना बनाने के क्रम में आग से झुलस गई।

क्या कहते ओपी प्रभारी -उमाकांत तिवारी

ओपी प्रभारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि मेरे पास पीडि़त ने लिखित शिकायत की है उसकी जांच की जा रही है। प्रबंधन से बात कर कुछ हल निकाला जाएगा।

क्या कहते आईसीसी कंपनी के यूनिट हेड संजय कुमार सिंह 

इस संबंध में आईसीसी कंपनी के यूनिट हेड संजय कुमार सिंह से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमें जानकारी नहीं है लेकिन अगर सभी बील क्लियर होने से नहीं कटना चाहिए । इस संबंध में नगर प्रशासन के अधिकारी संजय शिवदर्शी ही बता पाएंगे। उसके बाद इस संबंध में संजय शिवदर्शी से उनके दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने बताया कि कंपनी के द्वारा एग्रीमेंट फेल या बील नहीं जमा करने पर ही पेयजल एवं बिजली कनेक्शन काटा जाता है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post