दो-दो बिजली बिल आने से ग्रामीणों में रोष।

0
395

चंदवा प्रखंड के लोहरसी गांव में प्रत्येक महीने में दो-दो बिजली बिल आने से ग्रामीणों काफी रोष है। ग्रामीणों के अनुसार यह सिलसिला कई महीनों से लगातार जारी है बिजली बिल से परेशान होकर ग्रामीणों ने झारखंड सरकार से अपील की है इस समस्या पर अविलंब विचार नहीं हुआ तो मजबूरन ग्रामीण सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ग्रामीणों ने यह भी कहा कि दिनांक 25 .11. 2020 को लगभग 6 लोग बिजली विभाग द्वारा लातेहार से आए और कई घरों का बिना कोई सूचना दिए कनेक्शन काट दिया एवं खपड़े व करकट के मकान पर चढ़कर तोड़फोड़ भी किया गया।

उपस्थित गण मोहम्मद मोजीब, सत्य नारायण, गिरी धर्मू महतो, गोपाल महतो, सुशील भगत, चेत लाला, रघुनाथ प्रसाद, संदीप कुमार, संदीप सिंह, प्रभु महतो, कर्मा महतो, बिंदेश्वर महतो, एतवा भगत, बलराम महतो, एवं आदि मौजूद थे।

राजधानी न्यूज़ लातेहार जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट,