आज नगर निगम में बोर्ड की बैठक हुई ।जिसमे 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत HLMC से स्वीकृति हेतु योजनाओं के चयन पर चर्चा हुई । कई प्रस्तावों पर सहमति बनी । शहर की व्यस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने में हुई परेशानियों पर सभी वार्ड पार्षदों के साथ चर्चा हुई ।
राज्य सरकार के नुमाइंदगी के तौर पर गिरिडीह के माननीय विधायक श्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इस बैठक में योजनाओं का चयन में खर्च होनेवाली राशि सरकार से उपलब्ध करवाने की जिम्मेवारी ली । साथ ही उन्होंने पूर्व की तरह सभी वार्ड पार्षदों को 2-2 मजदूर देने की सिफारिश की ।
साथ ही 6 नए वार्डों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया । मुख्य रूप से पानी की समस्या, लाइटिंग, तालाब का सुंदरीकरण, नदी तट की उपयोगिता के बेहतरीकरण पर बल दिया ।
गिरिडीह से चन्दन के साथ डिम्पल की रिपोर्ट