Thu. Sep 12th, 2024

पूर्व विधायक ने विधवा पेंशन के लिए बीडीओ को सौंपा ज्ञापन।

पूर्व विधायक ने विधवा पेंशन के लिए बीपीएल सूची अनिवार्यता को हटाने की मांग की।

जमशेदपुर

आजसू कार्यकर्ताओं ने आज प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती निवेदिता नियति के समक्ष वृद्धा विधवा पेंशन से संबंधित संशोधन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन सौपने में सरायकेला विधानसभा के पूर्व विधायक आजसू पार्टी विधायक प्रतिनिधि श्री अनंतराम टूडू ,आजसू के अनुमंडल अध्यक्ष दिलीप महतो ,प्रखंड अध्यक्ष सालखन टुडू समेत आजसू पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इसी दौरान पूर्व विधायक अनन्तराम टुडू ने कहा कि विधवा और वृद्धा पेंशन के लिए 2002 का बीपीएल सूची मांगी जा रही है।जबकि ज्यादातर विधवाओं का 2002 के बीपीएल सूची में नाम है ही नही। लेकिन जनता दरबार के माध्यम से पदाधिकारी के द्वारा पेंशन देने का आश्वासन दिया जाता रहा है। इसी वजह से पिछले एक वर्षों से विधवा और वृद्धा पेंशन के कई आवेदन जमा किये गए ।लेकिन अब तक बिना बीपीएल वाले को स्वीकृति नही मिली।जबकि 2002 के बाद बीपीएल सर्वे हुआ ही नही तो फिर जो हाल ही में विधवा हुए है।और 2002 के बाद जिले जितने भी विधवा एवं वृद्धा को पेंशन के लाभ से वंचित हो गये है। इसी संसोधन के लिए आज प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।वहीं अनुमंडल अध्यक्ष दिलीप महतो ने कहा विधवा पेंशन में 2002 की बीपीएल सुचि की अनिवार्यता को समाप्त कर उसमें संसोधन की जाए। या फिर दोबारा सर्वे की जाए ।ताकि सभी गरीब विधवा को इसका लाभ मिल सके।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post