बीएड कॉलेज चांडिल का 2019- 20 फाइनल परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत होना गौरव की बात – प्रिंसीपल डॉ हरिदास अधिकारी 

0
771

चांडिल :आशु किस्कू मेमोरियल एंड रबी किस्कू टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की स्त्र 2018- 2020 की फाइनल वर्ष का घोषित परिणाम में शत प्रतिशत आने पर बीएड कॉलेज का नाम स्टूडेंट्स ने रोशन किया है ,उक्त बातें बीएड कॉलेज लूपुंगड़ीह , चांडिल के प्रिंसीपल डॉ हरीदास अधिकारी ने आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया वर्ष 2018 – 2020 फाइनल ईयर के परीक्षा में 96 स्टूडेंट्स शरीक हुए है जिसमे से 91 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन आए.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9sbaTFEHcZU[/embedyt]

ये बीएड कॉलेज परिवार के लिए हर्ष की बात है .साथ ही उन्होंने 2019 – 2020 बीएड फस्ट स्मैस्टर की परीक्षा 26 -11- 20 से कोविड-19 के दिशनिर्देश का पालन करते हुए होम सेंटर में 6- 11- 20 को समाप्त हुई. साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स की उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर फाउंडर सदस्य गुरुचरण किस्कू,प्रिंसीपल डॉ हरिदास अधिकारी, सदस्य सुधीर कुमार त्रिपाठी मौजूद थे.

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट