Thu. Sep 19th, 2024

वार रूम में रहकर भी जमशेदपुरवासियों की मदद कर रहे हैं डॉक्टर अजय

dr. ajay kumar

जमशेदपुर

डॉ अजय कुमार की मदद से जमशेदपुर के डुमरिया के एक बच्चे की ईलाज में बिल में छूट दी गई है.जरूरतमंद परिवार को अस्पताल बिल से 25000 रुपये की छूट दी गई.बच्चे का नाम सावन बेसरा है जो मात्र 5 महीने का है.यह बच्चा जमशेदपुर के एक निजी अस्पताल में इलाजरत था.

उपचार के बाद परिवार मोटी रकम का भुगतान करने में असमर्थ था.जब यह मामला डॉ अजय कुमार तक पहुँचा तो उन्होने प्रबंधन से बात कर बिल में छूट दिलवाई,जो उस बच्चे के परिवार के लिए एक बड़ी मदद थी.

परिजनों ने अजय कुमार को इस समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

बिहार चुनाव में वार रूम प्रभारी के रूप में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद डाॅ.अजय आम लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध हैं.उन्होंने जुगसलाई के एक महिला मरीज श्रीमती चटर्जी के अस्पताल बिल पर 30000 रुपये की छूट दिलाने में भी मदद की है.

इस कोरोना अवधि में डॉ.अजय ने कई रोगियों की मदद की है.

आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने के लिए या चिकित्सा बिलों में छूट के लिए अजय वास्तव में एक सच्चे कोरोना सेनानी साबित हो रहे हैं.

Related Post