Thu. Sep 19th, 2024

भगीरथ गोप का जमीन मामले में फोन पर धमकाने का आरोप बेबुनियाद – जनसेवा ही लक्ष्य अध्यक्ष दुर्योधन गोप video 👇

चांडिल

भगीरथ गोप ने जमीन मामले में मोबाइल पर धमकी देने का चिलगू ग्राम प्रधान कामदेव दास ओर मेरे उपर जो शिकायत चांडिल थाने में दर्ज की है वह बेबुनियाद है , उक्त बाते जनसेवा ही लक्ष्य के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने पंचायत भवन चिलगू में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि शिष्टिधर गोप की तीन बेटियां पुटी गोप,लूटी गोप ओर पुटकी गोप ओर भैरव गोप के बीच उक्त जमीन लेे आउट नम्बर 233, 12.5 डिसमिल भूमि का विवाद में मध्यस्थता के लिए ग्रामीण परंपरा के अनुसार ग्राम प्रधान कामदेव दास ओर मै उपस्थित थे .[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ePmfrdgUVV4[/embedyt]

सिष्टिधर गोप से जमीन खरीदा है तो ग्राम सभा को जमीन के पेपर दिखाए ,विस्थापित को जमीन खरीदने व बेचने का मालिकाना अधिकार सरकार द्वारा ही नहीं मिला है .तो फिर उक्त जमीन की खरीदने कि बात कहा से आ गई .भैरव गोप खुद जमीन माफियाओं के साथ मिलकर जमीन कब्जा करने का प्रयास कर रहा है.लूटी गवालिन का बेटा भगीरथ गोप ने मौके पर बताया कि मेरे नाना स्वर्गीय सृष्टिधर गोप की तीन बेटियों के बीच जमीन का बंटवारा हो गया है मेरे नाना के भाई श्रीधर गोप के कोई संतान नहीं थी .भैरव गोप दूर का रिश्तेदार है उसका हमारे परिवार से कोई लेना देना नहीं है .उसने भूमाफियाओं के साथ मिलकर झूठी शिकायत चांडिल थाने में की है .मौके पर ग्राम प्रधान चिलगु कामदेव दास, भगीरथ गोप,दुर्गापद गोप मौजूद थे .

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post